दिल्ली के गुड़गांव में स्थित हेल्थ केअर स्टार्टअप Pristyn Care की स्थापना 2018 में हरसिमरबीर सिंह, डॉक्टर वैभव कपूर और डॉक्टर गरिमा साहनी ने की थी।
Pristyn Care स्टार्टअप का लक्ष्य यह है कि भारत के लोगों को कॉर्पोरेट हॉस्पिटल में प्राप्त होने वाली सामान्य सर्जरी सुविधाएं और अन्य चिकित्सा मदद कम कीमत में दी जा सके।
Pristyn Care प्लेटफॉर्म डॉक्टरों को और सर्जनों को अपने साथ जोड़ता है और छोटे हॉस्पिटलों से टाई- अप कर के वहां पर कम खर्च में साधारण सर्जरी एवं अन्य मेडिकल सुधायें उपलब्ध करवाता है।
भारत के कई शहर ऐसे है जहां पर हॉस्पिटलों की क्षमता मरीजों से ज्यादा है। इसके कारण कई छोटे अस्पताल केवल 30 प्रतिशत क्षमता पर ही काम कर रहे है और उनमें उपलब्ध 70 प्रतिशत बेड खाली रह जाते है। Pristyn Care का बिजनेस मॉडल इसी उपलब्ध इंफ्रास्ट्रक्चर का उपयोग कर के लोगों को मेडीकल सुविधा उपलब्ध कराना है।
Pristyn Care अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर डॉक्टरों, मरीजों, हॉस्पिटलों को एक साथ लाता है। वर्तमान में Pristyn Care दिल्ली एनसीआर , मुम्बई , चेन्नई, भोपाल लखनऊ और ग्वालियर में कार्य कर रहा है। इसका प्लान छोटे छोटे से शहरों में अपनी सुविधाओ को फैलाना और अपना बिजनेस को बढ़ाना है।
Pristyn Care स्टार्टअप लगभग 70 क्लिनिक के साथ जुड़ा हुआ है और यह कम्पनी 10 हजार से ज्यादा सफल सर्जरी अपने प्लेटरफॉर्म के माध्यम से कर चुकी है। यह सर्जरी लैप्रोस्कोपिक सर्जरी, ऑन्कोनियोजेनोलॉजी ,लेजर , कॉस्मेटिक के क्षेत्रों में विशेषता रखने वाले डॉक्टरों के द्वारा की गई है।
Read More:- भारत में बायजु एजुकेशन स्टार्टअप की धूम- बायजू रवीन्द्रन बने नए युवा अरबपति
हाल में सीरीज बी की फंडिंग राउंड में सीक्विया इंडिया ( sequoia capital india), हमिंगबर्ड वेंचर्स , ग्रीनोक्स कैपिटल ने Pristyn Care को 12 मिलियन डॉलर की फंडिंग दी है । कम्पनी इस पूंजी का उपयोग अन्य छोटे शहरों जैसे अहमदाबाद, नासिक, सूरत आदि में अपना बिजनेस बढ़ने के लिए करेगी। इसके साथ ही कंपनी डर्मेटोलॉजी और ऑर्थोपेडिक्स जैसी सुधाएँ भी अपने प्लेटफॉर्म पर लाने की योजना रखती है। भारत में हेल्थ केयर स्टार्टअप की जरूरत बहुत ज्यादा है ताकि लोगों को कम कीमत पर सही चिकित्सा , सही समय पर प्रदान की जा सके| ऐसे में Pristyn Care स्टार्टअप का भविष्य निश्चित ही उज्जवल होगा|