Covid 19 के दौर में जहाँ ज्यादातर सेक्टर को लगातार घाटा हो रहा हैं और कंपनियों के सामने अस्तित्व का संकट खड़ा हो गया है, वहीँ Edutech सेक्टर इस दौर में लगातार अपने वॉल्यूम और रेवेन्यु को बढ़ा रहा है | लॉकडाउन में स्कूल और कोचिंग क्लासेज के बंद होने का फायदा Edutech स्टार्टअप कंपनियों को मिल रहा है, क्योंकि छात्र ऑनलाइन प्लेटफार्म पर पढाई करना पसंद कर रहे हैं |
हाल के दिनों में इस बढे हुए सब्सक्राइबर बेस और रेवेन्यु के कारण Edutech कंपनियों को लगातार वेंचर कैपिटल फंड्स के द्वारा फंडिंग मिल रही है | इसी कड़ी भारत दूसरी सबसे बड़ी वैल्युएबल Edutech स्टार्टअप कंपनी वेदान्तु (Vedantu) ने सीरीज D फंडिंग राउंड में $100 मिलियन की फंडिंग प्राप्त की है| इस फंडिंग के साथ ही वेदान्तु की वैल्यू दोगुनी होकर $ 600 मिलियन हो गयी है | इससे पहले BYJU’s ने जून 2020 में 100 मिलियन डॉलर का फंड जुटाया था , जिससे कंपनी की वैल्यू बढ़कर $ 10.5 बिलियन हो गयी है |
वेदान्तु (Vedantu) कक्षा 1 से 12 के लिए ऑनलाइन इंटरएक्टिव क्लास उपलब्ध करवाता है | इसके साथ ही वेदान्तु पर प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे JEE और नीट आदि के लिए भी क्लासेज उपलब्ध हैं | Vedantu पर देश के किसी भी दूरदराज में बैठा हुआ विधार्थी अपनी पढाई बड़े शहरों के उच्च गुणवत्ता से कर सकता है और सफल हो सकता है |
हाल ही में वेदान्तु ने 6-12 वर्ष के early learners के लिए विशेष प्रोग्राम Vedantu Super kids (वेदान्तु सुपर किड्स ) शुरू किया है | Vedantu Super Kids प्रोग्राम बच्चों में प्रोग्रामिंग स्किल को डेवेलप करने के उद्देश्य से डिजाईन किया गया है | कम्पनी के अनुसार इससे बच्चों में लॉजिकल रीजनिंग को डेवेलप करने में मदद मिलती है| इसके साथ ही वेदान्तु पर नए रीडिंग प्रोग्राम भी कंपनी ने 6-12 आयुवर्ग के बच्चों के लिए लांच किये हैं , जो कि बच्चों के उम्र के हिसाब से अलग अलग रीडिंग कोर्से उपलब्ध कराते हैं| इस प्रोग्राम में न्यूनतम आयु बच्चे के लिए तीन वर्ष रखी गयी है|