Site icon startupkhabar

About Us

आज के भारतीय युवाओं के बीच स्टार्टअप करने का रुझान बहुत तेजी से बढ़ रहा है। भारत के युवा अब किसी मल्टीनेशनल कम्पनी में काम करने के बजाय अपनी मेहनत और क्रिएटिविटी के दम पर खुद के सपनों को सच करने की कोशिश कर रहे है।

हर रोज नये -नये स्टार्टअप आईडिया सामने आ रहे हैं और हमारे सामने सफलता के कई उदाहरण भी है। किसी स्टार्टअप की सफलता के लिए एक अच्छे बिजनेस आईडिया और इसे हकीकत में बदलने के लिए अच्छी योजना की जरूरत होती है। इसी के साथ ही किसी स्टार्टअप को अपने विस्तार के लिए फंडिंग की भी जरूरत होती है।

Startup Khabar  एक ऐसा प्लेटफॉर्म

है जिसके माध्यम से हम स्टार्टअप में सफल युवा उद्यमियों के सफलता की कहानी आप तक पहुचाना चाहते हैं। startupkhabar.com में आप किसी स्टार्टअप के बिजनेस मॉडल , उसको मिलने वाली फंडिंग के बारें में और उनकी भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारियां हिंदी में प्राप्त कर सकेंगे। हम चाहते हैं कि भाषा के अभाव में कोई युवा जानकारी से वंचित नही रहे। इसके माध्यम से आगे स्टार्टअप करने की इच्छा करने वाले युवाओं को प्रेरणा मिलेगी और अपना बिजनेस खड़ा करने का मार्गदर्शन भी मिलेगा।

यदि आप तैरना सीखना चाहते हो तो आपको पानी में उतरना ही पड़ेगा, नदी किराने बैठ कर आज तक कोई तैरना नही सीख पाया है। इसी प्रकार स्टार्टअप की दुनिया चुनौतियों से भरी जरूर है लेकिन जो लोग अच्छी रणनीति बनाकर स्टार्टअप शुरू करते हैं ,उनकी सफल होने की संभावना बढ़ जाती है।

Exit mobile version